स्कार्पियो कुँए में गिरी , बाल बाल बचा बालक

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव स्थित टोला नकटू में रविवार की शाम शादी समारोह में उत्सव के दौरान एक स्कार्पियो के कुँए में गिर जाने से पूरे बारातियों और घरातियों में अफरा तफरी मच गयी भगवान का शुक्र रहा कि खड़ी स्कार्पियो में एक बच्चा सोया था वह बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिरसोती गाँव के नकटू टोले में दूधनाथ यादव के बेटी की शादी थी बारात म.प्र. के मलंगों गाँव से आई थी बाराती द्वार चार लगा रहे थे घराती लोगों की खातिर दारी में लगे थे कि इसी बीच अनपरा के बरहपान गाँव से घरात के मालिक दूधनाथ यादव के रिश्तेदार लोग एक स्कार्पियो से आये और गाड़ी खड़ी कर लोग घर के अंदर चले गए और वाहन चालक भी नास्ता पानी मे लग गया । इसी बीच 13 वर्षीय अंकित जो अपने घर वालो के साथ बरहपान से आया था वह गाड़ी में आकर सो गया और निद्रा की स्थित में बच्चे के हाथ या पैर से लग कर गियर छूट जाने के कारण ढाल पर खड़ी स्कार्पियो लुढ़क कर गाड़ी से कुछ दूरी पर लगभग 15 फिट के सूखे कुँए में जा गिरी। गनीमत रहा कि कुँआ पुराना था और उसमें झाड़ झंखाड़ उग आए थे जिसके कारण गाड़ी उसी में फँस कर टँगी रह गयी । गाड़ी को कुँए में गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गयी लोगो ने फौरन गाड़ी के अंदर फँसे अंकित यादव को निकाल कर राहत की सांस ली। लोगो का कहना था कि भगवान का शुक्र था कि बच्चे को हल्की चोट आयी है लेकिन कोई बड़ी घटना होने से ईश्वर ने बचा लिया।

Translate »