
सोनभद्र,अनपरा।अनपरा बाज़ार में निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन लायंस क्लब रेणुसागर द्वारा किया गया।भीषण गरमी में लोगों को लड्डू तथा बताशे के साथ आर ओ का शीतल जल वितरित किया गया।यह प्याऊ ३०जून तक अनवरत लोगों की सेवा करता रहेगा ।इस नेक कार्य में अध्यक्ष सीता राम सिंह,लायन सुशील मित्तल,लायन अशोक श्रीवास्तव,लायन विधान बोस,लायन गोविन्द श्रीवास्तव,लायन नीलम सिंह,लायन दीपा श्रीवास्तव,लायन रेणू श्रीवास्तव तथा समाजसेवी महीपाल मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal