सोनभद्र/दिनांक 12 मई, 2019।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मेजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मेंं गैर हाजिर रहने वाले 16 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां एक जोनल मजिस्ट्रेट गैर हाजिर रहें, वहीं तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार रिजर्व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट गैर हाजिर रहें। उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही चल रही है, उनमें पंजाब नैशनल बैंक के राजनाथ सिंह, मदन मोहन पटेल, इलाहाबाद बैंक के विजय शंकर, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के संतोष कुमार, शक्ति कुमार, अश्वनीदास, यूकों बैंक के मयंक राज, विकास आनन्द के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में गैर हाजिर रहने वाले श्री देवेश कुमार सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, प्रदीप कुमार पशु चिकित्साधिकारी, विनोद कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, धीरेन्द्र कुमार प्राचार्य आईटीआई दुद्धी, सच्चिदानन्द सहायक अभियन्ता उत्तर प्रदेश निर्माण निगम, विक्रान्त तिवारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी व नन्दलाल अपर सांख्यिकीय अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
–