शनिवार के प्रशिक्षण के दौरान 15 मतदान कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही शुरू

सोनभद्र/दिनांक 11 मई, 2019।मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कार्मिकों के अनुपस्थित रहें, के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। गैर हाजिर में पीठासीन अधिकारी एक, मतदान अधिकारी द्वितीय-पांच व मतदान अधिकारी तृतीय-नौ गैर हाजिर रहें। गैर हाजिर कार्मिकों पर एफआईआर की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। उन्होंनें बताया कि एनसीएल के उमेश कुमार, मतदान द्वितीय के रूप में सहायक अध्यापक क्षमा जायसवाल,साइता नूरी, पूजा, शान्ति व प्रिति केशरी अनुपस्थित रहें।
इसी प्रकार से मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में गैर हाजिर रहने वाले लोक निर्माण विभाग के वनवारी, पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मी परदेशी, बन्धी प्रखण्ड के रमेश पाल, मण्डी समिति के अवधेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के बेलदारराम लाल, सफाई कर्मी सुधीर रंजन, सफाई कर्मी श्यामलाल, चौकीदार रमी प्रसाद व सफाई कर्मी रामाश्रय गैर हाजिर रहें।

Translate »