(अरुण पांडेय) बभनी/सोनभद्र
चिकित्सक के निजी डिस्पेंसरी से कराया गया था ईलाज
बभनी।विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत डा.डी.के. भारती जिनकी अपनी निजी डिस्पेंसरी चलाई जाती है वहां से विगत पांच दिन पूर्व एक सुनील सोनी नामके युवक अपना ईलाज कराने हेतु गए तो वहां कुछ दवाएं दे दी गईं उनके द्वारा बताया गया कि वे भाजयुमो महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं सुनिल सोनी ने बताया कि पहले मुझे चेचक का संदेह था परंतु जब पास के ही चपकी में स्थित होमियोपैथिक चिकित्सक विजय भारती के पास गए उन्होने बताया कि चेचक के चक्कर में आकर जान भी गंवाना पड गया होता जिसके तत्पश्चात ईलाज की प्रक्रिया शुरु कर दिया और अब भी ईलाज चल रहा हेै अब सेहत में कुछ सुधार है।
बताते चलें की इस दक्षिणांचल व पिछड़े क्षेत्र में इन डाक्टरों के लापरवाही से लोगों की नींद तब खुली जब पढ़े लिखे इंसान के साथ यदि ऐसा हो सकता है तो यहां अनपढ व पिछड़े लोगों का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अबतक कितनों के साथ ऐसा हो चुका होगा पीडित सुनिल सोनी ने जिला जिला चिकित्साधिकारी से अपने उक्त डाक्टर के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाय इस संबंध में जब चिकित्सक डी.के.भारती से संपर्क करने की कोशिश करने पर संपर्क नहीं हो सका जब होमियोपैथ सेवानिवृत्त चिकित्सक विजय भारत से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि एैलोपैथिक दवाएं काफी हाई पावर एमजी की होती हैं जो रिएक्शन कर जाती हैं जिनका ईलाज होमियोपैथ के माध्यम से किया जा रहा है।जिनके सेहत में काफी सुधार आया है।