पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) स्थानीय राजकीय इंटर कालेज पिपरी में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों की स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समन्वयक आरती सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को हाथ उठाकर मतदान के लिए शपथ दिलाई।इस अवसर पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत पिछड़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हमने करीब सौ की संख्या में इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वह स्वयं मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि मतदान के द्वारा हम राष्ट्र को एक नई दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी तरह के प्रयास जारी रखेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला श्रीवास्तव ने किया तथा अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर आरती सिंह कमलेश यादव ,अमर बहादुर यादव ,कुलदीप यादव समाजसेवी उमेश भाई ओझा , समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह , समाज सेवी गीता सिंह,अरविंद यादव, पूजा मौर्या ,आरती सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।