ग्रामीणों के हंगामा करने पर एसओ बता जाँच करने वाले हुए रफूचक्कर
बीजपुर , सोनभद्र। , एनटीपीसी रिहन्द परियोजना के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र के पास शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया इस दौरान गेट पर जाँच कर रहे कुछ लोग जब अपने को एसओ बताने लगे तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया क्यो कि लोग थाने के एसओ को सभी लोग पहचानते है इतने में जब तक लोग पुलिस को फोन कर बुलाने लगे तो भनक लगते ही जाँच कर रही टीम फौरन रफूचक्कर हो गयी।
मिली खबर के अनुसार एनटीपीसी आवासीय परिसर में शुक्रवार की सुबह लोग अपने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे कि निजी सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज तारकेश्वर पांडेय, और सेफ्टी आफिसर मनोज कुमार सिंह, एनटीपीसी कर्मचारी आर बी सिंह, एच आर बिभाग के अनित कुमार के साथ कई सुरक्षा गार्ड वाहनों के पेपर और लाइसेंस तथा हेलमेट चेक कर रहे थे । बाहन जाँच के दौरान जिनके बाइक पर दो बच्चे या जिनके तीन बच्चे है वे स्कूल छोड़ने जा रहे थे तो सुरक्षा कर्मी केवल एक ही बच्चे को लेजाने की अनुमति दे रहे थे बाकी बच्चों को बाइक से नीचे उतार दे रहे थे। जिसके कारण अभिभावकों से जाँच टीम के साथ खूब हंगामा हुआ इतने में एक अधिकारी ने लोगो से कहा कि बोलेरो में एसओ बैठे है आप लोग वहां जाकर अपना पेपर चेक कराइये जब लोग बताए गए एसओ के पास पहुचे तो निजी सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज को देख लोगो के गुस्से का ठिकाना नही रहा लोग थाने में फोन करने के लिए बात करने लगे कि इतने में जांच टीम मौके की नजाकत देख वहाँ से रफूचक्कर हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज आवासीय परिसर में स्कूटी चला रही महिलाओं को रोक कर पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस तथा हेलमेट चेक करने के नाम पर परेशान भी करते हैं।लोगो का आरोप है कि हेलमेट लगाने की सलाह तो सुरक्षा कर्मी दे सकते है लेकिन अधिकार क्षेत्र से हट कर वाहन के पेपर जांच करने का इनके पास अधिकार नही है बावजूद जाँच के नाम पर आम लोगो से रौब गाँठना किसके इशारे पर किया जा रहा है लोगो के समझ से परे है। वही ग्रामीणों का आरोप हैं कि एन टी पी सी कर्मचारियों पर यह नियम कानून लागू नही हैं क्योंकि सुबह से शाम तक कोई भी कर्मचारी बच्चों को छोड़ने ,शॉपिंग करने बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठ कर के घूमते नजर आते हैं। ग्रामीण सुदर्शन, रामसेवक, जयकांत सिंह,तौफीक, सतवंत सिंह, अजय सिंह,दर्शन सिंह,हरेंद्र मिश्रा, विकास मंगला,जगत नारायण गुप्ता, राजेश जायसवाल, रामपाल, बबई , रामसुमेर, हरिशंकर,सहित अनेक का कहना है कि आवासीय परिसर में तीन स्कूल और बैंक , पोस्टआफिस , अस्पताल , चर्च, मंदिर, मस्जिद सहित तमाम चीजे है जो आम जनता के लिए होती है लेकिन सुरक्षा गार्डों की खुले आम गुंडा गर्दी कौन और किसके इशारे पर कराया जा रहा है कोई भी बताने वाला नही है। इसबाबत एचआर और पीआर हेड अजय सिंह से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने विभागीय कर्मियों का बचाव करते हुए हेलमेट जांच को बैध बताया लेकिन पेपर जाँच की जानकारी से अनिभिज्ञता जाहिर की।