सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 3:00 बजे जनपद के सभी एवं प्राइवेट एवं सरकारी हाईस्कूल और इंटर की प्रधानाचार्य की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाई गई जिसमें निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और अधिक एक्टिविटी करने पर जोर दिया गया
तथा साथ ही महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर बूथ तक ले आने हेतु भी निर्देशित किया गया उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को बताया कि 90% से अधिक मतदान कराने के लक्ष्य में आप लोगों की भी सहभागिता अनिवार्य है
जिसके लिए सभी बच्चों से मतदान की अपील की पर्ची अभिभावकों के घर भिजवा कर जागरूक करें तथा हर कॉलेज एवं स्कूल अपने आसपास के 5 बूथों पर क्रियात्मक एक्टिविटी कर लोगों में जागरूकता लाएं महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि करा कर उनमें मतदान के लिए जागरूकता लाएं क्योंकि जनपद में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पिछले निर्वाचन में कम रहा और मतदान के दिन सभी कॉलेज एक या दो बूथों पर मॉडल बूथ बनाकर उस पर पीने के पानी एवं अन्य सुविधाएं कराएं जिससे कि लोगों में उत्साह रहे और मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव स्वीप के सहायक नोडल अनिल केसरी, अबुलेश जी और जनपद के सभी हाई स्कूल इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

