बिजली के शाट सर्किट से लगी आग,कई मवेशी झुलसे

बिजली के शाट शर्किट से मड़हे में लगी आग कई जानवर बुरी तरह झुलसे
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थानांतर्गत ग्राम सभा असना में 11000 हज़ार वोल्टेज बिजली के शाट शर्किट से दोपहर 1 बजे राम प्यारे मौर्य के मड़हे में आग लग गई जिसमें 5 भैंस 3 गाय बंधी हुई थी जो बुरी तरह झुलस गई और कुछ सामान और अनाज भी जल कर राख हो गया रामप्यारे मौर्य दोपहर में जानवर को मड़हे में बांध कर लोग घर में आराम कर रहे थे कि अचानक घर के बगल से गया 11000 हज़ार बोल्टेज़ के तार में शाट शर्किट से निकली चिंगारी मड़हे पर गिर जाता है जिससे पूरे मड़हे में आग पकड़ लेती है

image

और पूरे मड़हे को अपने आगोश में लेलेती है जब तक लोग आग पर काबू पाते कि सामान जल कर राख हो चुका था और सारे जानवर बुरी तरह झुलस गए लोगों का कहना है कि सोनभद्र बिजली विभाग की लापरवाही काफी हद तक बढ़ गई है जिससे आये दिन कहीं न कहीं शाट शर्किट से लाखों का नुकसान हो रहा है जबकि इस तरह घटना के सम्बंध में जब अधिकारीयो को सूचित किया जाता है तब भी कोई अधिकारी न मौके पर पहुंचता है नही कोई कार्यवाही होती है आखिर इस लापरवाही लाखों के जान माल के नुकसान का जिम्मेदार किसको माना जाय और प्रशासन इस पर कार्यवाही क्यों नहीं करता जबकि अगर किसी आम आदमी से कोई लापरवाही हो जाय तो उसपर इतने मुकदमे दर्ज हो जाते हैं कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है तो फिर क्यों बिभाग के खिलाफ मुकदमा नही लिखा जाता और मुआवजा क्यो नही दिलाया जाता   लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अगर लापरवाह विभाग के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग इसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

Translate »