बच्चों में सांस्कृतिक अभिरूचि को विकसित करने और उसे निखारने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा -मुख्य महाप्रबंधक देवाशीश सेन

सोनभद्र,शक्तिनगर।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन एवं कर्मचारी मनोरंजन केन्द्र संचालन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिंगरौली आइडियल-2019 का वृहत आयोजन मनोरंजन केन्द्र मूवी हाल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीश सेन, वी एम राजन महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती कराबी सेन, सचिव श्रीमती मुक्ता सेन, उपाध्यक्षा श्रीमती अंजू मिश्रा तथा मनोरंजन केन्द्र के अध्यक्ष डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल कुमार जाडली द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । बतौर अध्यक्ष अपने विचार रखते हुए श्री सेन ने सिंगरौली आडियल कार्यक्रम की उपादेयता को रखते कहा कि यह कार्यक्रम में सिंगरौली स्टेशन के कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों, बच्चों में सांस्कृतिक अभिरूचि को विकसित करने और उसे निखारने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा ।
आइडियल- 2019 कार्यक्रम की प्रस्तुतियां तीनों वर्ग में आयोजित किया गया । जूनियर सोलो में कुमारी क्यूना प्रथम , प्रखर तिवारी द्वितीय तथा इसान श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे । सिनियर सोलो आइयिल प्रस्तुतिकरण में चन्द्रकांत मिश्रा प्रथम स्थान पर तथा एस.पी.कौशिक दूसरा एवं अनिष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । युगल सोलो की प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता अंजना एवं सोनी की जोड़ी रही, दूसरा स्थान आराधना व साधना की जोडी़ को मिला तथा चन्द्रकांत व सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । तीनो वर्गो में टाउनशिप निवासियों की भारी सहभगिता दर्ज हुई ।
इस कार्यक्रम में बतौर निणार्यक मण्डल रविन्द्र मिश्रा, संगीताचार्य, केन्द्रीय विद्यालय के मनोज मिश्रा, संगीताचार्य विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतीष सिंह उपस्थित रहे । समस्त प्रस्तुतियों के उपरान्त पुरस्कार वितरण किये जाने के साथ कार्यक्रम भारी चहल-पहल उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
इस मौके पर प्रतिभागियों के अविभावकों के साथ-साथ भारी संख्या में टाउनशिप निवासी, सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले स्थानीय बस्तियों से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम का आनंद उठाया । कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष श्री डी के सारस्वत एवं समस्त आर सी टीम द्वारा किया गया ।

Translate »