चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह /दिनेश गुप्ता ) स्थानिय चौकी अन्तर्गत सहिजन खुर्द गांव मे संजय धर दुबे पुत्र बनारसी धर दुबे के गेहु के खेत मे संदिग्ध परिस्थिती मे आग लगने से लगभग तीन बीघा गेहु की फसल नष्ट हो गयी ग्रामीणो के सहायता से आग पर काबु पाने कि कोशिश किया गया
आग पर काबु न होता देख ग्रामीणो ने इसकी सुचना तत्काल डायल 100 एवं चौकी चुर्क को दिया चौकी इंचार्ज चुर्क राजेश सिंह अपने हमराहीयो के साथ एवं 100डायल मौके पर तुरंत पहुच अग्नि शमन विभाग को सुचित किया परन्तु अग्नि शमन की सरकारी संसाधन मौके से नहीं पहुची चौकी इंचार्ज ने अपने सुझबुझ का परिचय देते हुए तुरंत जेपी एसोसिएटेड चुर्क को सुचित किया वहां से तत्काल फायर एवं सेफ्टी अधिकारी शशिकांत यादव ने अपने स्टाफ अनुपम सिंह व कल्याण देव के साथ फायर की गाडी़ लेकर आग बुझाने मे पुरी मदद किये जिससे बडा हादसा होने से टल गया वहीं पिडी़त किसान का कहना हैकि नगरपालिका द्वारा गिराये गये कुडे़ मे किसी व्यक्ति द्वारा आग लगाने से फसल मे आग लगी है लेखपाल द्वारा मौके पर पहुच कर मुवायना किया गया उन्होंने कहा किसान का जो उचित मुवायजा होगा वह तत्काल किसान को दिया जायेगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
