दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ। दोपहर 5 बजे तक कुल 57% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा प. बंगाल में 71% मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में करीब 60% और राजस्थान में 58% वोट पड़े हैं। झारखंड में भी 58% से ज्यादा मतदान हुआ है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता हैं। 674 उम्मीदवार हैं। जिन 51 सीटों पर मतदान है, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं।प. बंगाल में लगातार पांचवें चरण में भी हिंसा की घटना सामने आईं। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। यहां से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। इन गुंडों को बाहर से लाया गया था। ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं। मैं भी घायल हो गया हूं। भाजपा ने यहां दोबारा मतदान कराने की मांग की।आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
स्मृति ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगायाअमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। ईरानी ने कहा कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। उम्मीद है कि वे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को दंडित किया जाए या नहीं। इस ट्वीट के साथ स्मृति ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला कह रही है कि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी, लेकिन जबर्दस्ती हाथ पकड़कर उससे कांग्रेस को वोट दिलवा दिया गया।बाराबंकी के कुर्सी विधान सभा क्षेत्र के बेलहरा में 119 वर्ष के बुजुर्ग ने किया मतदान।अपडेट फ़तेहपुर*गांव के लोगों ने किया मतदान का वहिष्कार , ग्रामीणों का कहना रोड नही तो वोट नही , यहां अभी तक ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट*मतदान वहिष्कार की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों को समझाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल पहुंचा गांव लेकिन ग्रामीणों ने नहीं मानी बात* अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के चकपैग़म्बरपुर गांव का मामलाअयोध्या के इस गांव के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, ये है कारणमामला फ़ैज़ाबाद लोकसभा के मसौधा ब्लाक स्थित नैपुरा गांव का है. यहां के सभी 1800 मतदाताओं ने चुनाव का बहिस्कार कर दिया है.】अयोध्या ।अयोध्या जिला स्थित एक गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी गांव वालों को मनाने में लगे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास रेलवे फाटक न होने के चलते लोगों को आठ से दस किलोमीटर का रास्ता अधिक चलकर सफर करना पड़ता है.जानकारी के मुताबिक, मामला फ़ैज़ाबाद लोकसभा के मसौधा ब्लाक स्थित नैपुरा गांव का है. यहां के सभी 1800 मतदाताओं ने चुनाव का बहिस्कार कर दिया है. नैपुरा गांव के किनारे रेलवे फाटक की मांग ग्रामीण पिछले 35 वर्ष से कर रहे हैं. लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई. ऐसे में गांव वालों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग मानव रहित होने के कारण कई आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज होने वाले वोटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, धौरहरा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बहराइच, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा और बाराबंकी में वोट डाले जाएंगे।