सोनभद्र/सुकृत(सुनील राय)वाराणसी से बिंध्य नगर आ रही रोडवेज बस सुकृत चौकी के बैजू बाबा मंदिर के पास शार्ट शर्किट से जल कर खाक हो गयी, बस मे धुंआ देख ड्राइवर ने बस खड़ी कर सभी को नीचे उतार दिया,
इस अफरा तफरी मे एक महिला मामूली रूप से जख्मी हो गयी।
सोमवार को वाराणसी से 70 यात्रियों से भरी बस बिंध्यनगर के लिये जा रही थी, बस चालक संतलाल को बैजू बाबा मंदिर के पास गियर बॉक्स के पास से धुआं निकलता देख आशंका हुई उसने तत्काल बस को किनारे खड़ा कर यात्रियों से नीचे उतरने को कहा,और कंट्रोल को सुचना दी, धुंआ देख यात्री सकते मे आ गये और अफरा तफरी मच गयी, इसी अफरा तफरी मे उत रते समययात्री केवला देवी(62)पत्नी रामनरायन, निवासी बिच्छी सोनभद्र गेट से फिसल कर मामूली रूप से घायल हो गयी कंट्रोल की सुचना पर सुकृत पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुँच गये, कुछ यात्रिओ के मामूली सामान भी जल गये, सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य के लिये भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

