कई जगह विजली के तार गिरे बखरिहवा फीडर की बिधुत आपूर्ति बंद दर्जन भर गाँव अँधेरे में

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा सब स्टेशन से बखरिहवा फीडर को आपूर्ति की जाने वाली विजली मंगलवार की दोपहर से बंद पड़ी है सायँ को आये बारिश के कारण क्षेत्र के इंजानी, सेवकामोड, पिंडारी में कई पोल के तार गिर जाने से फिर आपूर्ति ब्यवस्था लड़खड़ा गयी जिसके कारण क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो में अँधेरा छा गया। भीषण उमस और वर्षात के कारण गाँवो में इस समय बिषैले जिव जन्तुओ के काटने का खतरा लोगो के लिए बिजली मुसीबत बनी हुई है।जर्जर  बिधुत उपकरण के सहारे बिजली की सप्लाई यहाँ की जनता के लिए मुसिबत बनी हुई है आये दिन आपूर्ति ठप्प होने से लोगो के लिए विजली अभिशाप बनी हुई है।लोगो  को समझ में नही आ रहा है कि बखरिहवा फीडर में ही इतनी खराबी क्यों आती है जब की इसी सब स्टेशन से बभनी और म्योरपुर, तथा एनटीपीसी राय कालोनी सब स्टेशन को अनवरत सप्लाई की जाती है ।अधिकारियों से जब इस बाबत सवाल होते हैं तो रटे रटाये जबाब दिए जाते हैं लेकिन पुराने उपकरण को बदलने की कोई भी करवाई नही की जाती ।बहर हाल बिजली विभाग के किये का खामियाजा जनता कब तक भुगते गी यह कोई भी बताने वाला नही है। इसबाबत उप खण्ड अधिकारी पीसीएल चन्द्रशेखर ने बताया कि मैं तो यहॉ के लिए बिलकुल नया हूँ देखता हूँ क्या करना है खराब ब्यवस्था को दुरुस्त किया जाये गा और आपूर्ति बहाल होगी।

Translate »