रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। पूर्वांचल की प्रतिष्ठित सबसे पुरानी विद्युत उपकरणों की फर्म एल एन कपूर एंड कम्पनी बाँसफाटक , शहर के प्रमुख युवा व्यवसायी,प्रमुख समाजसेवी विशाल कपूर , भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रांत के विकास रत्न बने यह सम्मान भारतवर्ष में कुछ ही व्यक्तियों को प्राप्त है। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने बताया कि इस साल 25-26 में काशी प्रांत से विशाल कपूर 6 वें विकास रत्न एवं भारत विकास परिषद “काशी” शाखा के द्वितीय विकास रत्न बने हैं

प्रमुख समाजसेवी विशाल कपूर जी शहर की विभिन्न संस्थाओं में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं जिला रायफल क्लब में आजीवन सदस्य , रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य ,काशी इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के महामंत्री , इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर ऐंड मर्चेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आजीवन सदस्य , खत्री हितकारणी सभा के मंत्री , वाराणसी नगर उद्योग व्यापार समिति में कार्यकारिणी सदस्य , वर्तमान में आप भारत विकास परिषद काशी प्रांत में संस्कार के गतिविधि संयोजक हैं। आपके नेतृत्व में भारत को जानो प्रतियोगिता , राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम पूरे काशी प्रांत में प्राथमिकता से हो रहा है इनके विकास रत्न बनने से शहर के प्रमुख लोगों में उत्साह का माहौल है। शुभकामनाओं देने वालों में काशी प्रांत के अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ,संरक्षक ब्रम्हानंद पेशवानी , मनीष अग्रवाल, राकेश ढोढी , प्रवीण पटेल नामित पारिख, दिनेश गर्ग, अदिति अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, मनोज शाह, आलोक कपूर, रवि जायसवाल ,सुनील सिन्हा, प्रमोद दुबे , सुमन अग्निहोत्री, प्रमोद राम त्रिपाठी ,CA मुकुल शाह आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal