ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोंभद्र। विकास खंड दुद्धी अंतर्गत बुटबेढ़वा ग्राम के कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज में विभागीय निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर एस.एम.सी. अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा माल्यार्पण

व दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने अभिभावकों के समक्ष नामांकन, उपस्थिति तथा हाल की परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने, अनुपस्थित बच्चों के कारण जानने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया।डी.बी.टी. से प्राप्त धनराशि का उपयोग यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी में करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही निपुण भारत मिशन, शारदा कार्यक्रम और समस्त कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए अभिभावकों से बच्चों को गृहकार्य में सहयोग देने व समय देने की अपेक्षा की गई। बैठक में वरिष्ठ शिक्षिका अंजू रानी, श्वेता जायसवाल, शालिनी कुमारी, पदमावती देवी, चंचला गुप्ता सहित अनेक अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal