नल-जल योजना का पाइप लीकेज, ग्रामीण परेशान

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बंद पड़े प्राइमरी विद्यालय की बाउंड्री के पास हर घर नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं।बीते एक सप्ताह से लगातार पानी बहने के कारण सड़क की

पटरी एवं मुडिसेमर जाने वाला मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण हर्षित प्रकाश ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर सरकार जल ही जीवन है का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों की लापरवाही से योजना का पानी बेकार बह रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी पाइपलाइन ठीक करने की जहमत संबंधित कर्मियों ने नहीं उठाई। मौके पर अमरेश केसरी, जलील, मनोज हलवाई, पप्पू केसरी, इमरान, सुभाष शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Translate »