मोहन गुप्ता
पुजारी बाबा ने कहा हुआ चमत्कार,ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा का प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रागंण से शुक्रवार की रात में कमरे में लगा टुल्लु पम्प चोरों द्वारा चुरा लिया गया था, जिसकी जानकारी सुबह पुजारी बृजभूषण यादव को हुई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण महिला, पुरुष युवाओं में जन

आक्रोश भर गया, साथ ही क्षेत्र में चोरी की इस घटना को लेकर आम जन मानस में चर्चा का विषय बन गया था।जिसकी नवयुवकों व्दारा जगह जगह छानबीन भी शुरु कर दिया था।जिससे चोरों में खलबली मच गई थी।जिसके परिणाम स्वरूप शनिवार के भोर में चोरों ने चोरी की गई टुल्लु मोटर पम्प को सुरक्षित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में रख कर फरार हो गये। जो कि क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया है। उक्त सम्बंध में पुजारी बाबा बृजभूषण यादव ने बताया की चोरी की इस घटना की सूचना गुरमा पुलिस चौकी को देने के पश्चात प्राचीन मंदिर में विद्यमान शक्तिमान प्रभु हनुमान जी से भी अपनी शक्ति भक्ति की गुहार लगाई थी, जिसे प्रभु ने अपने भक्तों की गुहार को सुन लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal