ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज। सन् कल्ब सोसायटी विंढमगंज की बैठक में संगठन का नया दायित्व तय किया गया। सर्वसम्मति से अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू को अध्यक्ष चुना गया। वहीं राकेश गुप्ता को संयोजक, अमरेश केशरी को उप

संयोजक तथा अन्य सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया। बैठक के दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ और बधाई दी। साथ ही यह भी तय हुआ कि अगली बैठक में शेष पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। बैठक के उपरांत लज़ीज़ व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर आनंद लिया। मौके पर क्लब के पदाधिकारी, सदस्य सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सन् कल्ब सोसायटी हर वर्ष भव्य छठ पूजा का आयोजन करती है। यहाँ की छठ पूजा न सिर्फ पूरे क्षेत्र में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सराही जाती है। इसकी भव्यता और अनुशासन के कारण दूर-दराज़ से श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं। यही वजह है कि सोसायटी की पहचान सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए विशेष रूप से बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal