कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में रोजगार की संभावना

सोनभद्र । ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय , देवरा राजा में बुधवार को जिला सेवा योजन कार्यालय की ओर से कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में छात्र छात्राओं को शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के संबंध में टिप्स दिए गए। मोटी वेशन स्पीच के माध्यम से बी. ए , बी .काम. एम ए के छात्र छात्राओं को सम्यक जानकारी देकर सेवा योजन कार्यालय से आए श्रीराम ने
विस्तार से रोजगार के सुनहरे अवसरों को एक एक

करके गिनाया तो जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने विषय
प्रवर्तन करते हुए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला की आवश्यकता को रेखांकित किया । यंग प्रोफेसनल सेवा से जुड़े सेवा योजन कार्यालय के शिवेंद्र प्रजापति
ने रोजगार के अवसरों को अवसर में बदलने के लिए युवक युवतियों का उत्साह वर्धन किए । राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज के आंग्ल भाषा के असिस्टेंट प्रोफेसर गिरीशचंद्र ने शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में रोजगार के संदर्भ में अपने विचार रखे । ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज के समाज शास्त्र के विद्वान डॉ विमलेश
कुमार त्रिपाठी ने जिला सेवा योजन कार्यालय सोनभद्र द्वारा आयोजित कैरियर कार्यशाला में पधारे सभी
अभ्यागतों का शब्द प्रसून से स्वागत किया। महा विद्यालय के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर गिरीश चंद्र को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका सारस्वत सम्मान किया ।
कार्यशाला में प्रबंध समिति के संरक्षक पण्डित हेमनाथ पाण्डेय, मृत्युंजय नारायण, विमलेश कुमार पाठक, गीता देवी, विनय प्रजापति बृजेश सिंह पटेल, भोलानाथ मिश्र
कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय समेत बीए. बी .काम, एम ए समाजशास्त्र, गृहविज्ञान की छात्र छात्राएं सैकड़ों की संख्या में कार्यशाला में सहभागी थी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal