बालिका का अपहरण करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

सोनभद्र। दिनांक 01 सितंबर को थानां पिपरी के अंतर्गत 6 वर्षीय बालिका का टाफी देने के बहाने चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड) सम्बन्धित मु0अ0स0 175/2025 धारा 137(2) बीएन एस थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के सम्बन्ध मे जरिये मुखविर सूचना मिलने पर धौकी नाला की तरफ थाना पिपरी द्वारा

अभियुक्त को गिरफ्तार करने के प्रयास दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। तो पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फ़ायर किया गया जिसमें अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पैर मे गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज हेतु म्योरपुर अपस्ताल भेजा गया तथा उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पिपरी आवश्यक एवं अग्रेशर कार्यवाही की जा रही है ।

Translate »