40 वर्ष बाद ग्रामीण बैंक की शाखा नये भवन में स्थानांतरित

रवि कुमार सिंह

दुद्धी सोनभद्र -विंढमगंज मार्ग पर महुली कस्बे में संचालित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा चालीस साल बाद सोमवार को नये भवन में स्थानांतरित हो गई। क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन एवं शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने फीता काटकर नये भवन में स्थापित शाखा का

उद्घाटन किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि महुली में 1982 में पहली बार ग्रामीण बैंक की शाखा पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. नकछेदी यादव के मकान में शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि अब सोमवार से नये

भवन में इसे संचालित किया जाएगा जहां पर्याप्त जगह होने से बैंक से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक अंकित सोनी कैशियर दीपक कुमार, राकेश सिंह, कोमल यादव, महेंद्र यादव, जितेंद्र गुप्ता, पारस नाथ चौबे, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, रामकुमार, राम नरेश आदि उपस्थित रहे।

Translate »