ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह पंचायत भवन में रविवार को गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 28 अगस्त को हरिद्वार से प्रस्थान कर विंढमगंज पहुंचने वाली अखंड ज्योति रथ यात्रा की भव्य तैयारी करना था।बैठक की अध्यक्षता रामदास कुशवाहा ने की। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। यह तय किया गया कि रथ यात्रा का मुख्य

आयोजन रामलीला मैदान में संपन्न होगा।गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दीप ज्योति प्रज्वलित करें। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।बैठक में प्रमुख रूप से हुलास यादव, शिव शंकर कुशवाहा, रामदास कुशवाहा, उमेश जायसवाल, नंदकिशोर गुप्ता, प्रेमचंद कुशवाहा,ओम रावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal