परिषदीय अध्यापकों की मनमानी, कहीं अध्यापक गायब तो कहीं देर से रहे पहुंच

रवि कुमार सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। सरकार के लगातार कड़े निर्देश के बाद भी परिषदीय स्कूलों के अध्यापक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं तो कई अध्यापक गायब भी चल रहे हैं जिससे बच्चो का पढ़ाई -लिखाई बाधित हो रही हैं। मंगलवार कों दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय से लगे कई परिषदीय स्कूलों की पड़ताल की गई तो अध्यापकों की पोल खुल गई। क्षेत्र के झारोकला एवं झारोखुर्द में अध्यापक देर से पहुंचे तो कई गायब रहे जबकि एक शिक्षा मित्र भी उपस्थित नहीं रहे।वही रन्नू स्कूल में भी एक अध्यापक छुट्टी पर बताए गए तो एक शिक्षा मित्र उपस्थित नहीं रहे।झारो कला और झारो खुर्द में तो करीब साढ़े आठ बजे तक शिक्षक नहीं पहुंच सकें।
ग्रामीण अभिभावकों का कहना हैं कि जब ब्लॉक से नजदीकी स्कूलों का ये हाल हैं तो दुरूह इलाकों में स्थित स्कूलों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हैं।

इस संबंध खण्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा हैं और शिक्षकों कों समय से विद्यालय जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई अध्यापक या शिक्षा मित्र देर से स्कूल पहुंच रहे हैं या बिना छुट्टी अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Translate »