अनपरा मण्डल ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

संजय द्विवेदी

अनपरा सोनभद्र।अनपरा मंडल में महावीर चौक से रेनु सागर बिरला मार्केट तक एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के यशश्वी जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता जी शामिल हुए। इस यात्रा का आयोजन भाजपा अनपरा मंडल के तत्वाधान में किया गया इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला जी द्वारा किया गया,और इसमें सैकड़ो की संख्या में राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत अनपरा मण्डल में निवास करने वाले भारतवासी शामिल हुए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत के बच्चे बच्चे में राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम की अलख जगाना और इस आजादी को पाने के लिए कई वर्षो के संघर्ष और बलिदानों को याद कर अपने आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना था!
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्य्क्ष नन्दलाल गुप्ता ने

कहा ये तिरंगा यात्रा हमारे देश की संस्कृत,सम्प्रभुता और अखंडता का प्रतीक है और ये यात्रा कोई साधारण यात्रा नही बल्कि देशप्रेम और अखण्ड भारत का संकल्प है!ताकि नई पीढ़ी में राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत हो और यही भावना ही देश के शहीदों को सच्ची श्रधांजलि होगी! इस आयोजन ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का संदेश दिया और सभी ने मिलकर इसे सफल बनाया। इस यात्रा में अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ,अनपरा भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बैसवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ज, मण्डल के महामंत्री अरिसूदन उर्फ प्रथम श्रीवास्तव ,मण्डल महामंत्री कृष्णा कृष्णा चौरसिया , उपाध्यक्ष बंसी बसवार जी,उपाध्यक्ष ऋतुराज मौर्य जी, जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद शुक्ला बाबा जी,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरजू बैसवार जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभाशंकर मिश्रा जी,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा जी,पूर्व मण्डल मंत्री कुंदन सिंह जी,वरिष्ठ नेता आर०डी० सिंह जी,मंडल उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष संतोष सिंह,मंडल मंत्री राकेश बैसवार, मंडल मंत्री रतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंतोष तिवारी जी, विनय पांडे जी, राजेश गुप्ता जी, ओमप्रकाश कनौजिया,सुगुल किशोर जी मातृशक्ति के रूप में महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका जायसवाल जी सरिता विश्वकर्मा जी,पुष्पा जी ,उर्मिला कनौजिया जी, रंभा देवी जी,के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत सैकड़ो कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Translate »