रोहित त्रिपाठी
करमा-सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड स्थित बारी महेवा गांव के गीता देवी पत्नी दिनेश भारती का मिट्टी का बना आशियाना बीते दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण दीवाल ढह गई है।जिससे घर में रखी खाद्य सामग्री नष्ट हो गई।संयोग अच्छा था कि सभी घर के सदस्य उस समय उस कमरे में नहीं थे।परिजन दिनेश भारती द्वारा प्रथम सूचना ग्राम प्रधान बंस नारायण मौर्य को दिया।प्रधान श्री मौर्य द्वारा गीरे घर का निरक्षण करने के बाद सम्बंधित लेखपाल को सूचना दी। दिनेश भारती की मानें तो लाखों रुपए की क्षतपुर्ती हुई है। बताते चले कि ग्राम बारी महेवा गांव में गीता देवी के नाम पर अभी तक आवास भी मुहैया नहीं हुआ।लिष्ट तो बनती है परन्तु नाम से आवास नहीं आता। भूक्त भोगी श्रमिक ने वीडियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवास मुहैया कराए जाने की मांग की है।जिससे परिवार सुरक्षित रहें अपना जीवन यापन कर सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal