सरकारी भूमि में निर्माणाधीन यात्री सेड ढलवाने के फिराक में ठेकेदार

अभी तक यह तय नहीं हो पायी कि भूमि वन विभाग की हैं या ग्राम समाज ?

अधिकारियों के निर्देश को ताख पर रखकर किया जा रहा कार्य लोगों ने लगाया आरोप

रवि कुमार सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हीराचक गाँव के कनहर नदी किनारे निर्माणाधीन यात्री सेड निर्माण वन भूमि पर हो रही या ग्राम समाज की भूमि पर यह तय हुए बिना ही फिर से काम शुरू कर दिया गया हैं। सूत्रों की माने तो संबन्धित ठेकेदार, प्रधान सहित कुछ तथाकथित लोग सरकारी भूमि पर ही अवैध रूप से यात्री सेड निर्माण ढलवाने के फिराक में जुट गए हैं। सूत्रों का कहना हैं कि वन विभाग को मैनेज करके मौन स्वीकृति भी ले ली गई हैं और आनन -फानन में एक -दो दिनों में ढलवाने कि तैयारी भी पूर्ण कर ली गई हैं। बता दें कि करीब एक महीने पूर्व कुछ ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर यात्री सेड निर्माण को लेकर आवाज उठाई थी तो तब यात्री सेड निर्माण सुर्खियों में आया था इसके बाद रेशम व वन विभाग ने पत्र लिखकर भूमि चिंहाकन होने तक काम रोक दिया था। लोगों की माने तो अभी तक यहीं क्लियर नहीं हो पायी कि यह भूमि वन विभाग की हैं या ग्राम समाज की ? फिर भी काम शुरू कर दिया गया। जो सवालों के घेरे में हैं।
लोगों का कहना हैं कि जिला पंचायत के सदस्य और ठेकेदार मिलकर बस्ती और मेन सड़क से दूर यात्री सेड का निर्माण करा रहें हैं,ताकि ठेकेदार को नदी से बालू और गिट्टी आसानी से मिल सके।
इस संबंध में विंढमगंज रेंज के रेंजर इमरान खान ने बताया उप जिलाधिकारी सहित वन विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया था, जिसको लेकर लेखपाल द्वारा नाप जोख की गई हैं, लेकिन नापी रिपोर्ट वन विभाग के नाम न बनाकर ग्राम प्रधान के नाम बनायीं गई हैं, इसलिए पुनः पत्र भेजकर रिपोर्ट मंगवाई जा रही हैं। रिपोर्ट क्लियर होने के बाद ही काम होने दी जाएगी।

Translate »