सर्जिकल्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर योगेश और कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिक भनौत निर्वाचित

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी। सर्जिकल डीलर एसोसिएशन का चुनाव महमूरगंज स्थित एक रेजीडेंसी में संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार अग्रवाल महामंत्री पद पर सुनील गुप्ता संयुक्त मंत्री पद पर राजेश सिंह कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिक भनौत सह कोषाध्यक्ष पद पर मयंक

मिश्रा निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि वी डी ए के मानद सदस्य अमरेश सिंह भोला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि वे संगठन के हर सदस्य की भागीदारी और विश्वास के साथ कार्य करेंगे और सर्जिकल व्यवसायों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने यह विश्वास जताया कि नवगठित कार्यकारिणी संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंच पाएगी!

Translate »