सोनभद्र। जनपद में श्रावण मास के अंतिम चरण के दौरान जलाभिषेक में शामिल होने वाले हजारों कांवरियों को फल व जल वितरण को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष कौशलेश पाठक के नेतृत्व में रावर्टसगंज के

पूरब मोहाल में रविवार को कांग्रेस सेवादल द्वारा एक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रामानंद पाण्डेय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, पंकज मिश्रा, रामरुप शुक्ला, शीतला पटेल, आशुतोष पाठक, धीरज पांडेय, ब्रिज किशोर शुक्ला, विमलेश मौर्य, अमरेश देव, आशीष पांडेय, रोहित मिश्रा आदि शामिल रहे। बताते चलें कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गुप्त काशी के नाम से चर्चित शिवद्वार में स्थित शिवालय में लाखों कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इस कड़ी में जनपद में स्थित ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग पर रामसरोवर जल कुण्ड से संकल्पित जल लेकर रविवार को हजारों कांवरियां ऐतिहासिक शिवालय के लिए प्रस्थान करते हैं। जिनके लिए तमाम स्वयं सेवी संस्थाएं और राजनीतिक दल जगह -जगह खान-पान एवं जलपान से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। इस बार कांवरियों के जत्थों में युवाओं के अलावा अधिकांश महिलाएं, युवतियां एवं बच्चे शामिल देखे गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal