एक ही घर में एक सप्ताह के अन्दर सर्पदंश से दो की मौत

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मोहन गुप्ता

गुरमा- सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के मारकुंडी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत के टोला चकरिया में एक ही घर में एक सप्ताह अंदर सर्पदंश से बहन के बाद भाई की मौत से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है प्राप्त समाचार मुताबिक बीते 30 जुलाई की रात सविता बैगा 19 वर्ष पुत्री महेश बैगा निवासी मारकुंडी चकरिया घर में सो रही थी कि युवती को सर्प काटने से मौत हो गयी थी कि रविवार को भोर में दो बजे रात घर में सो रहे मृतक लड़की का भाई विजय बैगा 30 वर्ष पुत्र महेश बैगा को हाथ में सर्प काट लेने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज के परिवेश में भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग झाड़-फूंक, अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर मौत को गले लगा रहे हैं जिसका नतीजा है कि एक ही घर में दो लोगों की मौत हो गयी। पुनः घर वाले दूसरी गलती करते हुए विजय को जब करैत सांप ने काटा तो परिजनो ने झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गये और जब आराम नहीं मिला तो उसे जिला अस्पताल ले गए। काफी समय गुजर जाने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के दो पुत्र हैं जो नाबालिक है। घटना के पश्चात से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर लोग काफी स्तब्ध आश्चर्यचकित है।

Translate »