रवि कुमार सिंह
दुद्धी, सोनभद्र | 25 जुलाई 2025 ग्राम पंचायत पीपरडीह शाहपुर निवासी संतोष चेरों (35 वर्ष), पुत्र सुरेश चेरों, का शव डूबने के पांच दिन बाद शुक्रवार को कनहर नदी से बरामद हुआ।
घटना दिनांक 21 जुलाई (सोमवार) की शाम करीब 4 बजे की है, जब संतोष चेरों अपने बच्चों के साथ कनहर नदी के तट पर नहाने गए थे। उसी दौरान तेज बहाव में संतोष चेरों बह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को प्रयागराज से बुलाया गया। बुधवार को जवानों ने कड़ी मशक्कत कर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
आज शुक्रवार को कोन थाना क्षेत्र के कोटा गांव स्थित कनहर नदी में एक कंकालनुमा शव दिखाई पड़ा, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरों (पूर्व विधायक हरिराम चेरो के समधी) को दी।
सूचना पर दुद्धी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह को अवगत कराया गया। तत्काल उपनिरीक्षक श्याम जी यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सुपुर्द किया।
लगातार संपर्क में बने पूर्व विधायक हरिराम चेरो की पहल और प्रशासन की तत्परता से पांच दिनों की मशक्कत के बाद परिजनों को अपने खोए हुए सदस्य का शव मिला, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।
गांव में शोक की लहर है और अब परिजन संतोष चेरों का अंतिम संस्कार कर उन्हें अंतिम विदाई दे सकेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal