होटल संचालक ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया 30 वां जन्मदिन

बच्चों के साथ केक काटकर उनमें वितरण किया भोजन

डाला/सोनभद्र(जगदीश तिवारी)बदलते दौर में आजकल जहां लोग अपना जन्मदिन मनाने दुरदराज जाकर हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं वैष्णो मंदिर के समीप स्थित ट्रिपल एस होटल के संचालक शिवम् मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर दिखावे की परिपाटी से हटकर स्कूली बच्चों संग केक काटकर व उनको भोजन कराकर जन्मदिन मनाया ।
यूवा समाजसेवी व व्यवसाई ने अपना जन्म दिन अनूठे तरीके से मनाया जबकि जन्म दिन पर अक्सर लोग अच्छे अलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं। लेकिन इन्होंने पहले मां वैष्णो शक्तिपीठ में दर्शन पूजन इसके बाद नौनिहाल छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें लगन व मेहनत से पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित किया और केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद दो सौ से अधिक नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं में भोजन पैकेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है मानव सेवा ही माधव सेवा इस बार ही नहीं इसके पहले भी सेवा भाव कर के ही अपना जन्मदिन मनाया था आगे भी जरुरतमंद लोगों के बीच रहकर अपना जन्म दिन मनाऊंगा। उन्होंने कहा की मुझे मेरे पिता उमेश चंद मिश्रा से अच्छे विचार और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। मेरे पिता अच्छे इंसान होने के साथ साहसी भी हैं वह सामाजिक कार्यो में आज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस दौरान अरविंद शुक्ला,सरत् चंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »