ईओ ने नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए कड़े निर्देश
अनपरा। नगर पंचायत अनपरा की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती अपर्णा मिश्रा द्वारा आज क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों में गति लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने विशेष रूप से साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, एवं सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, “नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों। “इस अवसर पर नगर पंचायत के अवर अभियंता, कार्यालय प्रभारी गणेश तिवारी,सुधाकर यादव, तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिशाषी अधिकारी ने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता और विकास में प्रशासन का सहयोग करें।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal