ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर के खान टोला में बीती शांम अतिया इमान उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी रशीद खान उर्फ छोटे खान ने अपने ही घर में पंखे के कुंडी के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे मृतिका के मायके वालों की तहरीर पर उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पंचनामा के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मौके पर मौजूद मृतिका के ससुर मुजीब खान ने बताया कि हमारी बहू काफी समझदार थी बेटी की तरह हमारा भी ख्याल रखती थी लेकिन वह ऐसा कदम क्यों उठा ली हमे समझ में नहीं आ रहा है,अतिया इमान अपने पीछे अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों को छोड़कर चली गई जो काफी दुखद है। थानाध्यक्ष विण्ढमगंज शेषनाथ पाल ने बताया कि मृतिका के पिता आफताब पुत्र नसरतुल्लाह खान निवासी ग्राम बारा बरवाडीह पलामू झारखंड के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मेरी पुत्री की हत्या किए हैं।पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेजकर कानुनी कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना से मृतिका के तीनों बच्चे व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal