मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकाश खण्ड क्षेत्र मारकुंडी ग्राम सभा दो सप्ताह से विधुत उपभोक्ताओं के यहां लगे विधुत पुराने मीटर को हटा कर नया विधुत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य विधुत विभाग के कार्यदायी संस्था व्दारा लगाने का कार्य चल रहा था कि शनिवार कुछ उपभोक्ताओं ने बिना केबुल तार के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों व्दारा प्रधान उधम सिंह यादव को मिलने पर मौके पर पहुचे प्रधान ने स्मार्ट मीटर लगा रहे कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने के साथ 40 मीटर केबुल तार लगाने का आदेश है। तो आप लोग बीना नये केबुल तार के उपभोक्ताओं के घरो पर स्मार्ट मीटर क्यों लगा रहे हैं। जिसका ग्रामीण विधुत उपभोक्ताओं के साथ प्रधान ने भी विरोध किया है। उक्त सम्बंध में सुरज यादव समाजसेवी ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा में लगभग एक हजार से उपर विधुत उपभोक्ताओं के घरो पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है।लेकिन शनिवार को प्रधान व्दारा सभी उपभोक्ताओं को सुचना दे दिया गया है कि सभी उपभोक्ता नये केबुल तार के साथ ही स्मार्ट मीटर लगवाये। जिसका सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं ने समर्थन किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal