रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत निवासी राम जतन ने भूत प्रेत के शक में गुरुवार को अपने पिता राजमन उम्र(65 )वर्ष से कहा सुनी होने लगी इसी बीच पुत्र ने पिता के ऊपर लकड़ी के कुंडे से वार कर दिया जिससे वह नीचे गिर पड़ा, अचेतावस्था में उसे सी एच सी ले जाया गया जहां,चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने शव को कब्जे ले सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी म्योरपुर कमल नयन दुबे ने बताया कि उक्त गांव निवासी रामजतन दोपहर बाद अपने पिता राजमन से कहा सुनी कर रहा था,उसका मानना था कि किसी ने भूत कर रखा है जिस कारण वह निसंतान है। पिता द्वारा इस विचार का विरोध किया तो रामजतन ने पिता के ऊपर लकड़ी के कुंडे से वार कर दिया जिससे वह गिर कर अचेत हो गया मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल राज मन को सी एच सी म्योरपुर भेजा। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, वही पुलिस ने पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal