संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अरौली में भोर में शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में आग लग गया जिससे जनरल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरौली में पंचायत भवन के पास मथुरा प्रसाद जायसवाल पुत्र स्व. उग्रह नारायण जयसवाल अपने रहने वाले घर से कुछ दूर बने दूसरे मकान में परिवार के भरण पोषण के लिए जनरल स्टोर की दुकान खोल रखे हैं रात को दुकान मालिक दुकान बंद कर अपने दुसरे मकान पर सोने चला गया भोर में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई दुकान के बगल में रहने वाला जब भोर मे अपने नित्य क्रिया हेतु उठा तो कमरे से धुआं उठते देख हल्ला मचाया तथा दुकान मालिक को इसकी सूचना दिया। दुकान मालिक सूचना मिलते ही जब पहुंचा और दुकान का ताला खोला तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और जनरल स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मकान मालिक ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया भूक्तभोगी के अनुसार जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखें फ्रिज के साथ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अब पीडिंत ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि प्रशासन हुए नुकसान मे सहयोग करें ताकि मुझ गरीब के रोटी रोजी का जुगाड हो सके क्योंकि पीड़ित के भरण पोषण का वही एक मात्र रास्ता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal