ग्राम प्रधान समेत पुलिस शव का शिनाख्त करने में जुटी
मोहन गुप्ता
गुरमा- सोनमद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी कोलान बस्ती बलुई बंधी के समीप गुरुवार की सायं 6 बजे के लगभग चरवाहों द्वारा बरगद के पेड़ से लटकता शव देखे जाने से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। यह खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा इलाके में

तरह-तरह की चर्चाएं आम है। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव को होने पर उन्होंने इसकी तत्काल सूचना गुरमा पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर शव की शिनाख्त में जुट गई । सफेद गमछे के सहारे लटकते मृतक का रंग सांवला, शरीर पर सफेद गंजी, नीचे निवस्त्र देखने के साथ ही मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष तथा गले में काला निशान का होना बताया गया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त तथा किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई ज्ञात नही हो सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal