बड़ा हादसा टोला
रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बन रही कनहर बांध सिंचाई परियोजना सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे कनहर बांध पर किसी काम से गए प्रोजेक्ट मैनेजर की बोलेरो बैक होकर दाये ओर बनी राख फील से उतर गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पत्थरों से जोड़े गए राख फील पर पलट कर लगभग 200 मी नीचे स्थित नदी के पानी में उल्टकर खड़ी हो गई, यह नजारा देख आसपास के लोग एवं HES कर्मियों

ने मौके पर पहुंच कर बोलोरो गाड़ी को बांध के ऊपर ले जाने में लग रहे, एचईएस के सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि HES प्रोजेक्ट मैनेजर स्पिल्वे पर शाम 5:00 बजे किसी काम से गए थे,जल्दी बाजी में वाहन को न्यूट्रल करके मिट्टी बांध के ऊपर खड़ा कर चले गए, जिससे थोड़ी देर बाद बोलेरो वाहन बांध से अनियंत्रित हो गई और बैक जाकर सीधे पत्थरों से बने राख फील के रास्ते तेज रफ़्तार मे उतर गई, गनीमत रहा कि उस दरमियान बोलेरो वाहन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था, वही इस तरह की लापरवाही भरी दुर्घटना से एचईएस कर्मियों में भय व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal