रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत में मंगलवार की देर रात्रि एक परिवार में पति-पत्नी में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान पत्नी को गंभीर चोटे लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड एक की रहने वाली रूबी देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी चंदन प्रसाद अग्रहरी उम्र 38 की पति से विवाद के दौरान गंभीर चोटे लगी है जिससे
उनका कान कट गया है, जिसे दुद्धी सीएचसी में रात्रि में लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला रूबी देवी ने बताया कि मेरे पति चंदन प्रसाद अग्रहरी रोज शराब पीकर आते हैं और मुझे मारते पीटते हैं और जो भी पैसा कमाते हैं उसे अधिकतर शराब में उड़ा देते हैं जिससे आए दिन विवाद होता रहता है, उसका नतीजा रहा की मेरे साथ यह घटना घट गई। मेरे पांच बच्चे हैं जिसने एक पुत्र और चार पुत्री है । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा अपने पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है कि उसको पति द्वारा अक्सर मारा पीटा जाता है और मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया है। जिसके संबंध में महिला द्वारा दिये गए तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है एवं महिला को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal