अनियंत्रित बाइक दुर्घटना की शिकार

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटना की शिकार हो गई और रोड किनारे खाई में जा गिरी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से सीएचसी चोपन पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज़ कर गंभीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। लोगों की माने तो बाइक चालक बिना हेलमेट के तेज़ गति से बाइक चला रहा था। रोड पर तिव्र मोड़ आने की वजह से बाइक चालक बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक सहित खाई में गिर गया। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग नायरा पेट्रोल पंप पटवध के पास सुपर स्पलेंडर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में चली गई। जिससे चालक जयप्रकाश (35) पुत्र महावीर खरवार निवासी पटवध सोनार बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद लोगों की मदद से बाइक सवार को खाई से रोड पर लाया गया और प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी चोपन भेजा गया। मोटरसाइकिल को सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।, यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। घटना को लेकर किसी तरह की कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Translate »