मोहन गुप्ता
गुप्ता-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा में पांच प्राथमिक विद्यालय व तीन कम्पोजिट विद्यालय ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत को लेकर प्रधान उधम सिंह यादव ने बच्चों के शिक्षण कार्य अन्य व्यवस्थाओं में अनियमिताओ को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था।

जिसको संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से तत्वरित कार्यवाही करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार ने कम्पोजिट विद्यालय चकरिया में सभी विद्यालयो के अध्यापक, अध्यापिकाओं समेत अभिभावकों की बैठक की। जिसमें सभी विद्यालयों के शिक्षको को निर्देशित करते हुए खण्ड शिक्षा

अधिकारी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा भविष्य में इस प्रकार की शिकायत आती है तो संबधितो के खिलाफ तत्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ने हिदायत दी कि प्रत्येक विद्यालयो के प्रभारी अपने – अपने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन हेतु प्रभारी नियुक्त करें और विद्यालय का संचालन समयानुसार सुनिश्चित करें। जो बच्चे लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहते है तो उनके घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क करें। उपस्थित पंजिका में बच्चों की सही उपस्थिति करते हुए इसकी सूचना प्रधान को दे, सभी के साथ शिष्टाचार से वार्ता लाप करें। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से सरिता तिवारी चकरिया प्रथम, रजनी राजबंश अवई, मंजू कुमारी भुईहरिया, शहीना प्रवीन मारकुंडी, अनिता चौधरी पनकिनिया, कृष्ण कुमार गुप्ता कुशहिया, शशीकला चकरिया द्वितीय, अभिभावक अवधेश गुप्ता, सोहन, गुलाब, रमेश केशरी, अनुज, बैठोल, मनदीप, संजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal