रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे के एक वार्ड में एक किशोरी ने इस बात पर गुरुवार की दोपहर घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी, कि उसके प्रिय सहेली को उसके भाई ने अपने घर पर आने से मना करते हुए डॉटा फटकारा था। कुएं पर छपाक की आवाज सुन रहवासियों ने जल्दी से उसे कुएं से बाहर निकाला और दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहां किशोरी के उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक किशोरी का उसकी सहेली से ज्यादा मेलजोल ठीक नही लग रहा था ,जिसके बाद बहन की सहेली जब उसके घर पहुँची तो भाई ने बहन की सहेली को डांट फटकार लगा दी। प्रिय सहेली को फटकारने की बात बहन को नागवार गुजरी और उसने घर के पास कुएं में छलांग लगा दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal