रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अभियानएक पेड़ मां के नाम के तहत पर्यावरण के लिए दशकों से काम कर रही संस्था ग्रीन इको और इंद्रा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने पचास से अधिक पेड़ इंद्रा गांधी राष्ट्रीय कला के उद्यान में लगाया और
इस अवसर पर ग्रीन इको के सचिव डॉ आर के भाटिया ने कहा कि प्रधान मंत्री के इस अभियान ने ग्रीन इको के पर्यावरण के लिए कर रहे कार्य को बहुत प्रेरणा दी और है दुगने उत्साह से वानस्पतिक चेतना के माध्यम से मनुष्य और पर्यावरण दोनों को और उन्नत बनाएगी इंद्रा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के डॉ त्रिलोचन ने कहा कि उन्नत पर्यावण से ही पृथ्वी और मनुष्यों दोनों का भला हो सकता है पौधारोपण में भाव प्रभा पद्म स्थान के डॉ प्रीतेश आचार्य भी उपस्थित थे।