ओमप्रकाश रावत
विढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से गौ की तस्करी झारखंड राज्य में जाने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव के निर्देश पर दोपहर में केवाल ग्राम पंचायत से होकर झारखंड राज्य के धुरकी की ओर गुजरने

वाली पगडंडी रास्ते से चार गाय व एक बछड़ा ले जाने के क्रम में उप निरीक्षक सुनील कुमार राय हेड कांस्टेबल अजय यादव के साथ मौके पर पहुंचकर मवेशियों की तस्करी कर रहे ताज मोहम्मद अंसारी पुत्र ऐमुद्दीन अंसारी निवासी झारखंड के धुरकी थाना अंतर्गत दुसैया गांव को धर दबोचा गया। मौके पर मवेशियों को ग्रामीणों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुपुर्द कर दिया गया है व मवेशी तस्कर ताज मोहम्मद अंसारी पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal