घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल के औराही (भगवास) चट्टी पर बेखौफ चोरों ने लाखों रुपए का माल साफ कर दिया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप टेंट हाउस के घर के सामने रखें 25 केवीए जनरेटर को चोरी कर बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब सुबह घर के लोग बाहर आये तो पता चला। बताते चलें कि बृहस्पतिवार की रात में भी चोरों ने औराही (भगवास) चट्टी अखंड पेट्रोल पंप पर खड़े बलवंत सिंह के ट्रक से चार चक्का टायर खोल कर

ले गए। जिसकी सूचना बलवंत सिंह ने थाना कोतवाली घोरावल को दिया परंतु अभी तक पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई। इधर बेखौफ चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी। सूत्रों की माने तो जनरेटर की कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है। लगभग इतनी ही कीमत के ट्रक टायर भी थे जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दबी जुबान लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ऐसी घटनाएं घट रही हैं कुछ दिन पहले यहीं से बबुंदर सिंह पटेल की ट्रॉली भी चोरों ने उड़ा दिया था जिसका आज तक पुलिस ने पर्दाफाश नही किया जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal