नाली निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र ग्राम बुटवेढवा पंचायत के आदर्श नगर तथा थाना से लेकर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग में भी में नाली निर्माण मे भारी अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। नाली मे गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नहीं कराया जा रहा है वही जेसीबी से खोदाई होने से कई घरों के बाउंड्री आदर्श नगर में तोड़ दिया गया ग्रामीणों के विरोध करने पर जेसीबी ड्राइवर

झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है । नाली कार्य में ग्रामीणों ने बताया कि खराब ईट, बालू, सीमेंट का प्रयोग हो रहा है। मानक अनुसार दोनों जगह के नाली निर्माण में कोई जेई नहीं उपस्थित रहते जैसे तैसे नाली का निर्माण कराया जा रहा है ठेकेदार के मुंशी द्वारा बड़ी लापरवाही किया जा रहा है। सड़क किनारे मिट्टी खोदकर छोड़े जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। बारिश होने से सड़कें कीचड़युक्त हो गई हैं, जिन पर संभल

कर चलना मुश्किल हो गया है। इससे साइकिल व बाइक सवार लोग फिसल कर गिर रहे हैं और चोटील हो रहे हैं । ग्रामीणों ने खोदकर छोड़े गए रोड पर रखे मिट्टी को हटाने व गुणवत्ता पूर्ण नाली निर्माण की मांग की है। इस रोड से विद्यालयों आने जाने वाले छात्र-छात्राएं तथा यात्री रेलवे स्टेशन आदि गांवों में जाने के लिए इस सड़क का ही प्रयोग करते हैं अब सडक कीचड़युक्त हो गई है, जिस पर पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है। इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। विभिन्न गांवों के

वनवारी, अजय, उदय,सुरेंद्र, दीपक,इत्यादि लोगो का कहना है कि सड़क के किनारे नाली निर्माण किया जा रहा है और सड़क के किनारे खुदाई करके उस पर मिट्टी नही हटायी जा रही है। मिट्टी सड़क पर पड़ी हुई है। हल्की बरसात होने से पूरी सड़क पर मिट्टी पड़ी पड़े होने से किचड़ हो गया है आवागमन कर रहे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यदाई संस्था के ऊपर जांचकर कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal