डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी)। एक विद्यालय के अंदर पढ़ाने वाले टीचर को गुरु का दर्जा दिया गया है लेकिन टीचर अपने स्कूल के बच्चों के प्रति बेरहम हो जाये तो ऐसे में उसे गुरु का दर्जा दिया जाना गलत हो जायेगा। मामला थाना ओबरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम सेक्टर 9 के कक्षा 4 में पढ़ने वाले 9 वर्षीय एक बच्चे को टीचर के क्रोध के चलते अस्पताल

जाना पड़ा। पीड़ित बच्चे के पिता राजेंद्र केशरी ने बताया की रोज की तरह उनका 9 वर्षीय पुत्र स्कूल में पढ़ाई करने गया था। इसी दौरान किसी बात से नाराज होकर विद्यालय के अध्यापक द्वारा उनके बच्चे को पटक कर डंडे व पाईप से जमकर पीट दिया गया। घर पहुचने पर बच्चे की स्थिति गड़बड़ देख परिजन काफ़ी परेशान हो गये। इस मामले को लेकर बच्चे की माँ द्वारा पति राजेंद्र को फोन कर जानकारी दिया गया। वही पिता द्वारा पुलिस व शिक्षा विभाग को ऑनलाइन लिखित सूचना दे दिया गया है। राजेंद्र ने बताया कि सम्बंधित मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ओबरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal