संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। एबीसी केबल बदलने के बाद दर्जन भर घरो के टीबी ,पँखा फ्रिज जले नाराज नगर के लोगो ने कराए जा रहे बिजली काम को रोक मुवावजे की मांग करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क नगरपंचायत के वार्ड 04 चुर्क एवं वार्ड नंबर 10 चुर्क बाजार में एबीसी केबल बदलने पहुचे ठेकेदार के कर्मचारियों को वार्ड के लोगो ने काम करने से रोका उनके द्वारा मंगलवार की रात केबल चेंज करने के बाद जब बिजली आपूर्ति चालु किया गया तो कई घरों में हाई वोल्टेज
पहुंचने से बिजली उपकरण जलने लगा तथा घर में लगे पंखा टीबी फ्रिज जैसे उपकरण धू-धू कर जल गया सभी ने घबराकर अपने घर की बिजली काट दी जिसके कारण वार्ड वासियों को पुरी रात अंधेरे में बिताना पड़ा। जिससे आक्रोशित नगर के रहवासियों ने सुबह कार्य के लिए पहुंचे ठेकेदार के लोगों को कार्य करने से रोक दिया तथा हंगामा करने लगे तथा हाई वोल्टेज से जले हुए उपकरणो के मुवाबजे को मांग करने लगे।तथा पंचायत शुरू कर दिया क्ई घंटो के बाद ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं वार्ड के सभासदों के समझाने के बाद तथा ऐसा पुनरावृत्ति दुबारा नहीं हो ऐसी हिदायत के बाद ठेकेदार के लोगों को कार्य चालू करने दिया गया। आक्रोशित नगर के रहवासियों का यह भी कहना है कि कार्य के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा दिन भर बिजली आपूर्ति बंद कर दिया जाता है जिसके कारण बिजली संबंधित कोई उपकरण नहीं चल पाता इससे पेयजल आपूर्ति भी नहीं होती तथा सभी कार्य बाधित हो जाता है। विभागीय जेई से सेलफोन द्वारा इस संबंध में बात करने पर बताया गया कि हम छुट्टी पर थे हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । इस दौरान आशुतोष विश्वकर्मा, अमित गुप्ता, सचीन, गुरुचरण, पार्वती सहित नगर के रहवासी उपस्थित थे।