
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसीआई सी आई सी आई बैंक लहुराबीर शाखा का उद्घाटन मेयर अशोक तिवारी के द्वारा हुआ संपन्न हुआ वाराणसी में यह 15वीं शाखा है
बैंक ग्राहकों को नगद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम सह कैश रिसायकलर मशीन सी आर एम है मशीन 24 घंटे उपलब्ध है आई सी आई सी आई शाखाओ एटीएम कॉल सेंटरो इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के मल्टी चैनल डिलीवरी के माध्यम से अपने ग्राहकों की सेवा करता है उद्घाटन के समय मुख्य रूप से विकास सबरवाल जोनल हेड यू पी ईस्ट सौभिक चटर्जी रीजनल हेड वाराणसी राहुल शुक्ला शाखा प्रबंधक आनंद बहमन अनिल केसरी भूपेंद्र अग्रवाल अरविंद झुनझुनवाला उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal